वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ली जाएगी सुरक्षा संबंधित सूचनाएं

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:15 AM (IST)
वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ली जाएगी सुरक्षा संबंधित सूचनाएं
वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ली जाएगी सुरक्षा संबंधित सूचनाएं

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष ने संचालकों को बैंकों से कैश लाने ले जाने व बड़े ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।उन्होंने सीएसपी संचालकों को कहा कि जब भी वे बैंक से पैसा निकालने जाएं या बैंक में पैसा जमा कराने जाएं तो इसकी सूचना थाना को अवश्य दें, ताकि उन्हें सुरक्षा दिया जा सके। साथ ही किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो इसकी अविलंब सूचना थाना को दें।। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र में भी पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सीएसपी संचालक और थाने के पदाधिकारी को जोड़ा जाए ताकि आसानी से जानकारी मिल सके।इस दौरान सीएसपी संचालकों ने बताया कि बैंक द्वारा उन्हें सही समय पर पैसा नहीं मुहैया कराया जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में एसआई दुर्गानंद मिश्रा, गोपाल पासवान, महेश यादव, कुंदन पाठक ,संतोष कुमार, धनंजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे

chat bot
आपका साथी