प्रतिरोध मार्च निकाल मांगा गया मुआवजा

अरवल। सुगौली में 10 रसोईया के मौत के विरोध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एवं रसोईया संघ के बैनर तलेस्थानीय शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:15 AM (IST)
प्रतिरोध मार्च निकाल मांगा गया मुआवजा
प्रतिरोध मार्च निकाल मांगा गया मुआवजा

अरवल। सुगौली में 10 रसोईया के मौत के विरोध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एवं रसोईया संघ के बैनर तलेस्थानीय शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च माले कार्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक से गुजरते हुए सदर प्रखंड परिसर पहुंचा जहां पर सभा की गई। सभा में वक्ताओं ने मृतक के परिजन को एक लाख का मुआवजा राशि एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए कहा कि सुगौली में भाजपा नेता राम गोपाल खंडेलवाल को घर पर एनजीओ द्वारा मध्यान भोजन तैयार करने के दौरान बॉयलर फटने के कारण रसोईया की मौत हुई ।वक्ताओं ने भाजपा नेता और एनजीओ के संचालक को अविलंब मुकदमा कर गिरफ्तार करने की मांग की। सभा को चंद्रप्रभा देवी, मालती देवी, गुंजन देवी, कुंती देवी, प्यारी देवी, राजकुमारी देवी, फुलवंती देवी, लाल मुनी देवी सहित अन्य ने संबोधित किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लीला वर्मा ने की

chat bot
आपका साथी