शीघ्र पूरा करें नल जल योजना का कार्य : डीएम

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के तहत सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल को अति शीघ्र पूरा कर सभी लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:13 AM (IST)
शीघ्र पूरा करें नल जल योजना का कार्य : डीएम
शीघ्र पूरा करें नल जल योजना का कार्य : डीएम

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के तहत सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल को अति शीघ्र पूरा कर सभी लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा मुख्यमंत्री छात्र योजना के तहत 45 वार्डों में कार्य जारी है। जिसमें 38 वार्डों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । शीघ्र ही सभी वादों में कार्य पूर्ण कर इस योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य पर जोर देते हुए कहा कि अभियंता कार्यस्थल पर जाकर कार्यों में तेजी लाने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो उसे हर हाल में उठाएं। बैठक में कार्यपालक अभियंता चंद्रभूषण, सहायक अभियंता राघवेंद्र कुमार, कनीय अभियंता बृजेंद्र कुमार, अनुपम कुमारी तथा नेहा रानी के अलावा अन्य लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी