लोक अदालत में होगा मामलों का निष्पादन

आगामी 22 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 10:44 AM (IST)
लोक अदालत में होगा मामलों का निष्पादन
लोक अदालत में होगा मामलों का निष्पादन

अरवल। आगामी 22 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पहले लोक अदालत का आयोजन 14 अप्रैल को होने वाला था लेकिन इसे 22 अप्रैल को कर दिया गया है। . इस बार के लोक अदालत में लक्ष्य ज्यादा मामलों के निपटारे का प्रयास होगा। संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार ¨सह ने बताया कि पहले राष्ट्रीय लोक अदालत 14 अप्रैल को लगने वाला था . उस दिन बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती होने के कारण इसे 22 अप्रैल किया गया है। .

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लोक अदालत की जानकारी दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में बिजली बिल, पति-पत्नी के विवाद, दाखिल खारिज तथा बैंक आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा। . पारिवारिक मामलों का निपटारा जहानाबाद के लोक अदालत में होगा।. उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि जिन लोगों का मामला लंबित है उनमें अधिकांश लोगों को प्रचार प्रसार कम होने के कारण लोक अदालत की जानकारी नहीं मिल पाती है। . इस बात को ध्यान में रखकर सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य होगा कि विभागीय स्तर से नोटिस तो भेजा ही जाएगा।. थाना स्तर से भी लोक अदालत की जानकारी लोगों को मिल सके। सीजेएम ने कहा कि लोक अदालत में मामलों का निपटारा होने से न्यायालय पर मुकदमों का बोझ कम होगा। .

वार्ता के दौरान सब जज अरुण कुमार, सबजज चार कृष्ण कुमार चौधरी तथा मुंसिफ राकेश कुमार राकेश भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी