इंश्योरेंस की राशि नहीं मिलने पर जीविका कार्यालय में हंगामा

कलेर अरवल जीविका के माध्यम से इंश्योरेंस कराई महिला की मृत्यु उपरांत इंश्योरेंस की रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:18 AM (IST)
इंश्योरेंस की राशि नहीं मिलने पर जीविका कार्यालय में हंगामा
इंश्योरेंस की राशि नहीं मिलने पर जीविका कार्यालय में हंगामा

कलेर, अरवल : जीविका के माध्यम से इंश्योरेंस कराई महिला की मृत्यु उपरांत इंश्योरेंस की राशि नहीं मिलने पर सदस्यों ने जमकर जीविका कार्यालय पर बवाल किया एवं अधिकारियों की लापरवाही के साथ-साथ राशि घोटाले का आरोप लगाया। मामला प्रखंड के जयपुर पंचायत के रामपुर कोनी से जुड़ा हुआ बताया जाता है। जानकारी के अनुसार रामपुर कोनी निवासी चिता देवी से इंश्योरेंस कराने के लिए राशि ली गई थी। इसी बीच चिता देवी की पिछले माह मौत हो गई। तब परिजनों ने संबंधित सीएम से इंश्योरेंस दिलाने की बात कही। सीएम द्वारा इसकी सूचना जीविका के कार्यालय को दी गई। कभी जीविका कभी सीएम के चक्कर में मृत चिता देवी के परिजन आखिरकार अपना धैर्य खो बैठे एवं जीविका कार्यालय पर जमकर बवाल काटा। बवाल के बाद बीपीएम विनय कुमार का कहना है कि 60 साल की उम्र वालों का इंश्योरेंस होता ही नहीं है। जीविका के सीएम द्वारा इनके साथ धोखाधड़ी किया गया है।

chat bot
आपका साथी