मुख्यमंत्री के आगमन को ले विधायक ने लिया तैयारी का जायजा

अरवल। जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक लारी गढ़ पर आएंगे ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
मुख्यमंत्री के आगमन को ले विधायक ने लिया तैयारी का जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को ले विधायक ने लिया तैयारी का जायजा

अरवल। जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक लारी गढ़ पर आएंगे । मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।वहीं स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा बुधवार को पूरे लाव लश्कर के साथ आकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।विधायक ने लारी गांव अवस्थित विशाल तालाब के साथ लारीगढ़ के मैदान का भी मुआयना किया ।इस संबंध में विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु में हो रहे परिवर्तन को लेकर काफी चितित है। मुख्यमंत्री सूबे को हरा भरा क्षेत्र बनाने को ²ढ़ संकल्पित है ।विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा हमें यह सूचना दी गई की अरवल जिला में जाना है। तब हमने उन्हें ऐतिहासिक व पौराणिक लारी गढ़ का नाम सुझाया जिसपर मुख्यमंत्री ने हामी भरी और जल जीवन हरियाली के तहत लारी गढ़ के मैदान पर अपना कार्यक्रम तय किया। विधायक ने यह भी बताया कि लारी के विशाल तालाब का जीर्णोद्धार पुनस्र्थापन व सौंदर्यीकरण हमारे प्रयासों से हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग ,पशुपालन विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों भी लारी पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर लारी व उसके आसपास के गांव के ग्रामीणों भी काफी उत्साहित हैं। स्थानीय मुखिया अमरेंद्र शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया है और उनके द्वारा भी कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने की बात कही जा रही है ।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता डॉ मोहन सिंह, सुनील सिंह ,चांद मलिक ,विधायक प्रतिनिधि समीम उल हक मृत्युंजय शर्मा, रविकांत शर्मा सहित लारी गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी