जदयू अतिपिछड़ा नेताओं से किया वर्चुअल संवाद

अरवल मुख्यालय स्थित ज्योति नगर में जदयू अति पिछड़ा कार्यालय के दफ्तरों एवं बड़े नेताओं ने अपने घर से ही गूगल मीट एप के जरिए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संवाद स्थापित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:25 PM (IST)
जदयू अतिपिछड़ा नेताओं से किया वर्चुअल संवाद
जदयू अतिपिछड़ा नेताओं से किया वर्चुअल संवाद

अरवल : मुख्यालय स्थित ज्योति नगर में जदयू अति पिछड़ा कार्यालय के दफ्तरों एवं बड़े नेताओं ने अपने घर से ही गूगल मीट एप के जरिए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संवाद स्थापित किया।जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामचंद्र प्रसाद सिंह ने राज्य के अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं से मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को एक और मौका देने की अपील की। साथ ही सरकार के चल रही योजनाओं को आमजनता के बीच जानकारी पहुंचाने को कहा। उन्होंने किसानों की समस्या पर खुलकर बात की और कहा कि किसानों को सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में जलजीवन हरियाली को लेकर कारगर पहल किया जाएगा।कोरोना वैश्विक आपदा पर आपदा प्रबंधक मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभी समस्या बनी हुई है।रोज सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं। इस परिस्थिति में आप सभी लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक करें।स्वच्छता,शारीरिक दूरी एवं मास्क के उपयोग के लिए जागरूकता चलाएं। साथ ही सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी तथा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ वर्चुयल संवाद में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुध्न पंडित, पुरुषोत्तम कुमार, राम देनी राम ,बालेश्वर बिन्द ,मोहम्मद फिरोज अंसारी, सद्दाम हुसैन, धर्मराज चंद्रवंशी, विजय बिन्द ,शिव चंद्रवंशी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,संजय निषाद ,नंदकिशोर राम, मंजू कुमारी, गुड्डू पटेल, विकाश कुमार, टूटू शर्मा अमरेश कुशवाहा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुड़े रहे।

chat bot
आपका साथी