नाइट क्रिकेट मैच में पखरपुर जीता

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा चिरारी बिगहा गांव में डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 07:47 PM (IST)
नाइट क्रिकेट मैच में पखरपुर जीता
नाइट क्रिकेट मैच में पखरपुर जीता

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा चिरारी बिगहा गांव में डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात खेला गया। पहला सेमी मैच क्रिकेट टीम महतपूरा बनाम क्रिकेट टीम मखमिलपुर के बीच खेला गया। जिसमें मखमिलपुर की टीम ने जीत दर्ज की।दूसरा सेमीफाइनल मैच त्रिनेत्र क्रिकेट क्लब ¨कजर बनाम महाकाल क्रिकेट टीम फखरपुर के बीच खेला गया। फखरपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर 10 ओवर में 115 रन बनाए और ¨कजर टीम को 116 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।लेकिन ¨कजर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार फखरपुर की टीम 51 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।फाइनल मुकाबला महाकाल क्रिकेट टीम पखरपुर तथा मखमिलपुर के बीच खेला गया।जिसमें मखमिलपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 54 रन बनाया और उन्होंने फखरपुर को 55 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया।महाकाल क्रिकेट टीम फखरपुर के बल्लेबाजों ने सात ओवर में दो विकेट खोकर 55 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया ।फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच एवम मैन ऑफ द टूर्नामेंट  इरफान खान को कप और बल्ला देकर सम्मानित किया गया ।दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ मुख्य अतिथि आदित्य कुमार वर्मा ने राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सनी कुमार सचिव अभिमन्यु कुमार ने कहा कि हर साल की भांति अगले साल भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी