अफसाना से सीख लें अन्य छात्र-छात्राएं : विधायक

अरवल प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद बाग मोहल्ला निवासी छात्रा अफसाना प्रवीण को विधायक महानंद सिंह न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:32 PM (IST)
अफसाना  से सीख लें अन्य छात्र-छात्राएं : विधायक
अफसाना से सीख लें अन्य छात्र-छात्राएं : विधायक

अरवल

प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद बाग मोहल्ला निवासी छात्रा अफसाना प्रवीण को विधायक महानंद सिंह ने सम्मानित किया। छात्रा के घर पहुंच कर विधायक के अतिरिक्त करपी पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी ने भी सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने के बावजूद अफसाना ने जो सफलता पाई है वह काबिले तारीफ है । इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में अरवल जिले के छात्र छात्राओं ने काफी अच्छे नंबर लाकर पूरे बिहार में सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के टॉपरों से प्रेरणा लेकर पूरे मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे कि आने वाले समय में बिहार का टॉपर अरवल जिला का कोई छात्र हो। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत इस बात की है कि मन से पढ़ाई किया जाए । अफसाना ने करपी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा में 472 अंक लाए जो काफी प्रशंसनीय है। पहले यह धारणा थी कि बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले छात्र-छात्राएं ही टॉपर बन सकती है । लेकिन जिले के कई छात्र छात्राओं ने साबित कर दिया है कि अगर प्रतिभा है तो गरीबी एवं संसाधन की कमी होने के बावजूद छात्र-छात्राएं टॉपर बन सकते हैं। मुखिया नीतू कुमारी ने कहा कि अफसाना ने करपी पंचायत का नाम रोशन किया है। अन्य छात्र छात्राएं भी इससे प्रेरणा लें। इस मौके पर सरपंच सुजनता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मंटू मल्होत्रा, पूर्व सरपंच मोहम्मद इस्लाम अंसारी, सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ललित कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी