नहीं हुआ एक भी दिन कक्षा का संचालन

अरवल। शिक्षा विभाग व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की बात करती है। लेकिन अभी भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:38 AM (IST)
नहीं हुआ एक भी दिन कक्षा का संचालन
नहीं हुआ एक भी दिन कक्षा का संचालन

अरवल। शिक्षा विभाग व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की बात करती है। लेकिन अभी भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं हैं। वंशी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शेरपुर में पिछले दो वर्षों से बिना कक्षा संचालन के लिए ही बच्चे सेंटअप कर रहे हैं और मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। इस वर्ष भी इस विद्यालय से 58 छात्र परीक्षा देंगे। हालात यह है कि मध्य विद्यालय को 2017 में उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया था। छात्रों का नामांकन तो प्रारंभ कर दिया गया लेकिन उच्च विद्यालय के एक भी शिक्षक वहां प्रतिनियुक्त नहीं किए गए। यह विद्यालय सिर्फ पंजीयन तथा फॉर्म भरने तक ही सीमित रहा। विद्यालय के प्रशासनिक कार्य भी मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाता रहा है। इस वर्ष भी बिना कक्षा संचालन के लिए ही यहां के छात्र मैट्रिक की परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रखे हैं।

chat bot
आपका साथी