नचिकेता करेंगे राष्ट्रीय युवा संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व

अरवल। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आगामी 27 फरवरी को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में बिहार के 40 युवा भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:57 AM (IST)
नचिकेता करेंगे राष्ट्रीय युवा संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व
नचिकेता करेंगे राष्ट्रीय युवा संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व

अरवल। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आगामी 27 फरवरी को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में बिहार के 40 युवा भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए इस •ालिे से एक मात्र युवा नचिकेता का चयन हुआ है। बताते चलें कि नचिकेता अभी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के छात्र हैं।वे इससे पहले भी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाषण विधा में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उक्त कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के कुल सात सौ युवा भाग लेंगे तथा नए भारत विषय पर चर्चा करेंगें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा।नचिकेता ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने पंचायत लारी के बु•ाुर्ग अभिभावकों एवं अपने गांव के आराध्य देवी सती सोनमती को दिया है। उनके इस उपलब्धि पर सांसद डॉ अरुण कुमार , कुंदन कुमार और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आतिश परासर समेत दर्जनो बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

chat bot
आपका साथी