प्रशिक्षण से गायब पाए गए कई अधिकारी

अरवल। जिले में सीएफएमएस प्रशिक्षण का कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के सी कैट एवं एसएमबी क्लाउड सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:01 AM (IST)
प्रशिक्षण से गायब पाए गए कई अधिकारी
प्रशिक्षण से गायब पाए गए कई अधिकारी

अरवल। जिले में सीएफएमएस प्रशिक्षण का कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के सी कैट एवं एसएमबी क्लाउड सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण प्रभारी जिलाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी प्रशिक्षण से गायब मिले। इस संबंध में प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी, जिला स्मदेस्टा अरवल, अग्निशमन अधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक, कृषि शस्य सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण और जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित नियंत्रि अधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सभी पदाधिकारी सीपीएफएमएस प्रशिक्षण से अनुपस्थित जांच के दौरान पाए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हर हाल में इस प्रशिक्षण में नियंत्रि अधिकारी को प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक था ताकि 152 कार्यालयों को पेपरलेश सिस्टम से सुचारू रूप से संचालित किया जा सके लेकिन अनुपस्थिति के कारण प्रशिक्षण प्रभावित हुआ है एक अप्रैल से राज्य सरकार के निर्देशानुसार निकासी एवं व्ययन अधिकारी को विकास और खर्च करने को लेकर जिले के 152 टीमों को प्रशिक्षण के लिए लगाया गया है प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना आईडी पासवर्ड के माध्यम से ई बि¨लग का कार्य सुचारू रूप से कर पाएंगे प्रशिक्षण के दूसरे दिन कई नियंत्रि प्राधिकारी को अनुपस्थित रहने से जिला कोषागार पदाधिकारी ने नाराजगी जताई है उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पूर्व में ही सभी विभाग के निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी थी ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर सीएफएमएस के माध्यम से सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। इसके उपरांत प्रभारी जिलाधिकारी ने 21 फरवरी से आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी