महेंदिया थाने की टीम ने पुलिस लाइन को पछाड़ा

अरवल। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के खेल मैदान में रविवार को पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:36 AM (IST)
महेंदिया थाने की टीम ने पुलिस लाइन को पछाड़ा
महेंदिया थाने की टीम ने पुलिस लाइन को पछाड़ा

अरवल। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के खेल मैदान में रविवार को पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी अभियान अयोध्या सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मौके पर एएसपी ने कहा कम्युनिटी पुलिसिग का रास्ता अपनाकर मंजिल प्राप्त करने में जुटी पुलिस खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने का एक माध्यम है।इस मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।.खेल में हार- जीत लगा रहता है.। यह हमें अनुशासन के साथ ही प्रतियोगिता में जीतने का मादा का बोध कराता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।इस मौके पर महेंदिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस खेल का आयोजन आपसी सछ्वाव बढ़ाने तथा खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है।इस मौके पर एसआई दुर्गानंद मिश्रा ने कहा कि अरवल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह का आयोजन बच्चों तथा युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने का काम कर रहा है।इस दौरान महेंदिया थाने की टीम बनाम अरवल पुलिस लाइन की टीम के बीच मैच खेला गया। मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए सैकडों की संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गई।अरवल पुलिस लाइन की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए मेहंदिया की टीम को दिया। मेहंदिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 63 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरवल पुलिस लाइन की टीम निर्धारित ओवर में 62 रन ही बना सकी।इस तरह से मेहंदिया थाने की टीम ने इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया।मौके पर मेजर अनिल यादव, एसआई महेश यादव सुजीत कुमार श्रीधर कुमार मनोरंजन कुमार सिदु कुमार,अशोक कुमार सहित अन्य सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी