जविप्र दुकानदारों को दी गई पॉस व आइरिश मशीन की जानकारी

अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक आयोजित कर पॉस मशीन एवं आइरिस मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
जविप्र दुकानदारों को दी गई पॉस व आइरिश मशीन की जानकारी
जविप्र दुकानदारों को दी गई पॉस व आइरिश मशीन की जानकारी

अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक आयोजित कर पॉस मशीन एवं आइरिस मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की। बैठक में विक्रेताओं को आइरिस मशीन दिया गया। वह उपभोक्ताओं को आंख का स्कैन कर *खाद्यान्न देने में सुविधा प्रदान करेगा। आइरिश मशीन पॉस मशीन से कनेक्ट होगा और उपभोक्ताओं के आंख का स्कैन करेगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से बहुत शिकायत मिल रही थी कि बहुत से लाभुकों का अंगूठा पॉस मशीन मे नही मिलान हो पा रहा है। जिसके कारण लभुकों को राशन देने मे परेशानी हो रही है। इसी शिकायत को देखते हुए विभाग ने पॉस मशीन के साथ संबद्ध होने वाली मशीन दी गई है। आपके आधार कार्ड में दसों उंगली और दोनों आंख के रेटिना का छाप लिया गया है ।जिन उपभोक्ताओं का अंगूठा किसी कारणवश घिस गया है या कट गया है वैसे लाभुकों को इस मशीन के द्वारा आंख को स्कैन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। सभी विक्रेताओं को आपूर्ति कार्यालय में लाभुकों के आंख को स्कैन करने के लिए स्कैनर का वितरण एवं प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि अब आनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है। हर हाल मे लाभुकों को प्रत्येक महीने आनाज मिलेगा। किसी भी उपभोक्ता को खाद्यान्न से वंचित नहीं किया जाएगा। जो भी समस्याएं आ रही है उसे विभाग के द्वारा तत्परता से दूर किया जा रहा है। उन्होंने विक्रेताओ को ससमय राशन किरासन का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनियमितता किसी भी हालात मे बरदास्त नही किया जाएगा। किसी भी विक्रेता के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जन वितरण विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, विजंटेक के ब्रज भूषण कुमार, विक्रेता जुदागिर मोची, ललन पासवान, अरुण कुमार, विनोद कुमार कुमार समेत अन्य विक्रेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी