हुजूर, मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए नहीं है पैसे, करें मदद

अरवल। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने 54 फरियादियों की फरियाद सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:11 AM (IST)
हुजूर, मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए नहीं है पैसे, करें मदद
हुजूर, मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए नहीं है पैसे, करें मदद

अरवल। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने 54 फरियादियों की फरियाद सुनी। इसका निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकांश मामले जमीन विवाद, बिजली, शौचालय, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य, आवास एवं राशन वितरण से संबंधित था। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम दोर्रा के अरविन्द गुप्ता ने अपने फरियाद में कहा कि मेरी पत्नी गीता कुमारी कैंसर से पीड़ित है। मेरे पास पैसा की काफी दिकत है, कृपया मुझे सहायता दिया जाए। इसपर जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को जांच कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

करपी थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा ग्राम के सुनिल कुमार ने अपने फरियाद में कहा कि ग्राम पंचायत रामपुर चाय के मतदाता सूची के वर्ष 2014 में सुनिल यादव पिता राजदेव यादव दर्ज था, जो वर्ष 2019 के मतदाता सूची में मेरा नाम सुमीत कुमार पिता रामदेव यादव कर दिया गया है, मेरा नाम मतदाता सूची में शुद्ध करने की कृपया की जाय। इस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को शीघ्र जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

नगर थाना क्षेत्र के सिपाह ग्राम के मिनाक्षी देवी ने अपने फरियाद में कहा कि मेरे पति का पुस्तैनी घर का छत जर्जर स्थिति में था, जो कभी भी हादसा हो सकता है। मैं पुराने घर को तोड़कर पुन: छत ढलाई का कार्य करवा रही थी। अरविन्द किशोर मेहता द्वारा प्रशासन का गलत उपयोग कर मेरे छत ढलाई का कार्य रूकवा दिया गया है। मैं विधवा महिला हूं तथा मेरे पांच बेटिया है और छोटे-छोटे बच्चें है। मेरा घर खुला हुआ है, मेरी बेटियॉ असुरक्षित महसूस करती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी अरवल एवं अंचलाधिकारी को शीघ्र जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार शेष सभी मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

chat bot
आपका साथी