पेट्रोलिंग दल ने किया मास्क की जांच

जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में पीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:19 PM (IST)
पेट्रोलिंग दल ने किया मास्क की जांच
पेट्रोलिंग दल ने किया मास्क की जांच

अरवल : कोरोना वायरस का प्रभाव जिला में दिखने लगा है। जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया में तेजी आई है वैसे वैसे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। हालांकि से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है ।लोगों के बीच में जा जाकर मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी को बरकरार रखने के लिए हमेशा हिदायत दी जा रही है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी में प्रसादी इंग्लिश सहित कई स्थानों पर जाकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों को सख्त निर्देश देते हुए लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन नहीं करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई के भी प्रावधान की गई है इसके लिए तैनात पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है जो लोग उल्लंघन करेंगे उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय शहर में नगर परिषद के द्वारा मास्क जांच अभियान चलाया चलाया गया। इसके तहत कई लोगों को बगैर मास के का भीड़-भाड़ इलाके में घूमते फिरते पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि भी वसूली गई कर्मियों द्वारा ऐसे लोगों को हर हाल में घर से निकलने पर मांस का उपयोग करने के लिए आह्वान किया गया और बताया गया कि अभी तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए एकमात्र साधन सावधानी बरतनी है मुख्य शहर बाजारों में आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रही। लॉकडाउन के निर्देश के अनुकूल अन्य दुकानें बंद रहे मुख्य पथो पर आवश्यक सेवा के तहत मालवाहक वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की भांति होती रही जबकि अन्य स्थानीय बाजारों में सब्जी विक्रेताओं के समक्ष शारीरिक दूरी का अनुपालन का अभाव देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी