प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी मास्क के उपयोग नहीं

अरवल कुछ लोग बार-बार चेतावनी के बावजूद भी मास्क और मास्क का उपयोग करना उचित नहीं समझ रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी मास्क के उपयोग नहीं
प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी मास्क के उपयोग नहीं

अरवल : कुछ लोग बार-बार चेतावनी के बावजूद भी मास्क और मास्क का उपयोग करना उचित नहीं समझ रहे हैं ।अपने साथ-साथ अन्य लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। आखिरी से अनभिज्ञता कहें या जानबूझकर की जा रही गलती समझे जबकि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी ही महत्वपूर्ण इलाज है। सावधानी बरतने के लिए पिछले तीन महीनों से भिन्न-भिन्न माध्यमों से लोगों को अवगत कराई जा रही है। काफी संख्या में नित्य प्रतिदिन लोग जांच के दौरान पॉजिटिव पाए भी जा रहे हैं। हालांकि की जिला प्रशासन कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लोगों के बीच में जा जाकर शारीरिक दूरी का अनुपालन मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ हाथों को साबुन से धोने के लिए आह्वान किया जा रहा है। अधिकांश लोग आह्वान के तहत मास्क और गमछे का उपयोग कर ही घर से बाहर निकल रहे हैं लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में शारीरिक दूरी का अनुपालन करने में परहेज कर रहे हैं। खासकर सब्जी मंडियों में इसका नजारा देखने को मिल रहा है सभी मंडियों में गांव से आने वाले लोग अधिकांश मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिसके कारण वायरस को फैलने की संभावना बरकरार बनी रह रही है। लॉकडाउन के निर्देश के अनुसार आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। मुख्य पथों पर आवश्यक सामग्री ले जाने वाले वाहन ही चल रहे हैं जबकि क्षेत्रीय लोग दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का भी आने जाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। कभी कभार तो मुख्यालय शहर या अन्य शहरों में लोगों की भीड़ से सामान्य दिनों का अनुभव होता है। हालांकि पंचायत स्तर पर भी पदाधिकारियों की तैनाती की गई है और पंचायत प्रतिनिधियों को शारीरिक दूरी को अनुपालन करवाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है लेकिन गांव में सक्रियता नहीं देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी