अरवल में मिले 25 नए संक्रमित

जहानाबाद संक्रमण काल में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
अरवल में मिले 25 नए संक्रमित
अरवल में मिले 25 नए संक्रमित

अरवल : जिले में 25 नए कोरोना के मरीज एंटीजन जांच में मिले जिससे पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 920 हो गई । सदर अस्पताल में 33 व्यक्ति की जांच में तीन पॉजिटिव मरीज मिले जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 465 व्यक्ति की जांच में 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुर्था में 154 के जांच में दो पॉजिटिव तथा बंसी में 46 की जांच में एक व्यक्ति का पॉजिटिव परिणाम आई है ।कलेर में 128 तथा करपी में 218 व्यक्ति की जांच की गई ।दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का निगेटिव परिणाम आई है। सदर अस्पताल एवं 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिलाकर 1044 व्यक्ति की जांच की गई । 598 मरीज ठीक होकर घर वापस गए जबकि 12 मरीज का आइसोलेशन सेंटर पर इलाज चल रहा है जबकि 310 मरीज होम क्वारंटाइन के तहत अपने अपने घर में एकांत वास कर रहे हैं। सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र खासकर ज्यादा मरीज पाए जाने वाले जगह पर शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने अपने क्षेत्र के जांच केंद्र या आयोजित जांच शिविर केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच कराएं। घर से निकले तो मास्क पहन कर निकले। शारीरिक दूरी का ख्याल करते हुए अपने काम का निष्पादन करें। सभी लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके से बचे क्योंकि कोरोना का अभी तक कोई दवा नहीं बना है। ऐसे में बचाव ही एकमात्र दवा है।

chat bot
आपका साथी