अरवल में फिर मिले 12 नए संक्रमित

अरवल जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना के पॉजिटिव 12 नए मरीज पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST)
अरवल में फिर मिले 12 नए संक्रमित
अरवल में फिर मिले 12 नए संक्रमित

अरवल : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना के पॉजिटिव 12 नए मरीज पाए गए। सरकारी कार्यालयों के कर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किये गए रिपोर्ट में 12 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है।सिविल सर्जन कार्यालय और समाहरणालय में काम करने वाले अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है। इसके जद में अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी आ रहे हैं। इससे पहले जिले के वरीय अधिकारी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। अब सिविल सर्जन से लेकर उनके परिजनों और उस कार्यालय में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी तथा समाहरणालय में कार्यरत महिला कर्मी समेत 12 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी के चालक और अंगरक्षक को कोरोना ने पहले ही अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को 12 और स्टॉप को संक्रमित पाए जाने के बाद तमाम अधिकारियों में दहशत का माहौल कायम है।लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या खतरे की घंटी है। इससे आसपास के लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बिना काम के घर से निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वही जगह जगह पर एस ड्राइव चलाकर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।इसके बावजूद कई लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं और बाजारों में जमावड़ा लगा रहे हैं। संक्रमण पूरी रफ्तार से फैल रहा है। जिले में आंकड़ा बढ़कर 139 पहुंच गया है।जिले में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक हॉटस्पॉट बन चुका है। एक तरफ जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जिले से लगातार भेजे जा रहे सैंपल पर रोक लगाने की बात कही गई है। सूत्रों की मानें तो विभाग का कहना है कि पहले ही इस जिले का सैंपल पेंडिग पड़ा हुआ है। फिर भी लगातार सैंपल भेजा जा रहा है। ऐसे में पुराने सैंपल की जांच नहीं हो पा रही है। अब नए सैंपल को जांच के लिए पटना लैब नहीं भेजा जाए। जिले में एक ट्रूनेट मशीन की व्यवस्था की गई है। उसी में सैंपल की जांच की जाए। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए शारीरिक दूरी के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि कोरोना वायरस समाज के लोगों में नहीं फैले।

chat bot
आपका साथी