अतिक्रमण मुक्त की गई सरकारी जमीन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव में शुक्रवार को 14 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:58 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:58 AM (IST)
अतिक्रमण मुक्त की गई सरकारी जमीन
अतिक्रमण मुक्त की गई सरकारी जमीन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव में शुक्रवार को 14 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अंचलाधिकारी के नेतृत्व में मौजूद पुलिस कर्मियों ने आहर की जमीन पर किए गए निर्माण कार्यों को हटवाते हुए आगे से अतिक्रमण नहीं करने की नसीहत दी। बताते चलें कि अतिक्रमण के कारण आहर का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिसके तहत उन्होंने अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। परिणामस्वरूप सीओ आलोक कुमार दल बल के साथ यहां पहुंचकर अतिक्रमण से आहर को मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी तथा अंचलाधिकारी को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी