खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के शांतिपुरम धर्मपुर खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:51 PM (IST)
खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के शांतिपुरम धर्मपुर खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कियाद्य पुरस्कार वितरण विधायक महानंद सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस मैदान पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो काफी सराहनीय हैद्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना नितांत आवश्यक है उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शांति एवं विकास के लिए कार्य करेंद्य नफरत फैलाने वालों का बहिष्कार करेंद्य मेहनत किए बगैर कोई भी सफलता हासिल नहीं किया जा सकता हैद्य इसीलिए बच्चे को मन लगाकर पढना चाहिए। खेल कूद प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका दौड़ में सोनम कुमारी को प्रथम स्थान तथा संगीता कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 300 मीटर बालिका दौड़ में कुमारी अल्पना को प्रथम तथा अनुष्का कुमारी को दूसरा स्थान मिला है। 100 मीटर लड़कों की दौड़ में मृत्युंजय कुमार को प्रथम तथा नागेश कुमार को दूसरा स्थान मिला। 300 मीटर लड़का वर्ग में बिट्टू कुमार को प्रथम तथा अविनाश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 16 सौ मीटर दौड़ में सुशील कुमार को प्रथम तथा शंकर दादा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक तथा क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार तथा संचालन रविद्र कुमार ने किया। इस मौके पर अरविद कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान ,रविदर कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी