पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक होगा लवकुश सम्मेलन : सतीश

अरवल। स्थानीय अभिलाषा उत्सव हॉल में लव कुश एकता मंच की बैठक रविवार को ओमप्रकाश वर्मा की आयोजित कि गई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:26 PM (IST)
पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक होगा लवकुश सम्मेलन  : सतीश
पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक होगा लवकुश सम्मेलन : सतीश

अरवल। स्थानीय अभिलाषा उत्सव हॉल में लव कुश एकता मंच की बैठक रविवार को ओमप्रकाश वर्मा की आयोजित कि गई । बैठक को लव कुश एकता मंच के प्रदेश संयोजक एवं कुर्मी चेतना महारैली के आयोजक पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि लव कुश एकता एवं सक्रियता के बुनियाद पर बनी सरकार विगत 16 वर्षों से चली आ रही है। सरकार के नेतृत्वकर्ता अपने पुरखों के विचारों से भटके रही है। महात्मा बुद्ध के मानवतावाद एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को हनन कर रही है।उन्होने कहा की सत्ता के शीर्ष पर रहते हुए लवकुश समाज को सत्ता की भागीदारी में तेजी से गिरावट आ रही है। श्री कुमार ने कहा कि प्राय: राजनीतिक दलों ने हमारे समाज की घोर उपेक्षा किया है। हाल के विधानसभा चुनाव में किसी दल ने दो सीट, किसी ने एक सीट तो किसी ने एक भी सीट नहीं दिया। परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव में समाज का राजनीतिक हैसियत घटा है जो हमारे पुरखों के विचारों की उपेक्षा का प्रतीक है। उन्होनें कहा कि 27 दिसंबर को पटना में बुलाई गई बैठक में शोषितों वंचितों के विरोध में लिए गए फैसले का हमलोग पुरजोर विरोध कर रहें हैं। उन्होनें कहा की आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में सभी को शामिल होने का न्योता देने यहां आया हूं। उन्होने कहा की कार्यक्रम में लव कुश के चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया जाएगा तथा सरकार के द्वारा समाज को विखंडित करने के षड्यंत्रों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।उन्होने कहा की पटना गांधी मैदान फिर 1994 के जैसा जनसैलाब उमडेगा। । इनके अलावा वारसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप मेहता, जहानाबाद के पूर्व जिला पार्षद अनुज कुमार निराला, रंजन पटेल, अनिल कुशवाहा, डॉ मोहन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी