मांगों को ले पशु टीका कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अरवल पशु टीका कर्मियों ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में पशुपालन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।इसके उपरांत पशुपालन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:06 AM (IST)
मांगों को ले पशु टीका कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मांगों को ले पशु टीका कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अरवल : पशु टीका कर्मियों ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में पशुपालन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।इसके उपरांत पशुपालन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें बताया गया है कि सभी पशु टीका कर्मी प्रखंड वार इयर टैगिग करते हैं। पशु को ईयर टैगिग करने के बाद कान पकने की शिकायत पशुपालकों द्वारा की जा रही है। यहां तक की टीका कर्मियों को पशुपालकों द्वारा धमकियां भी दी जा रही है । इसकी लिखित शिकायत विभाग को अवगत कराई गई है। लेकिन इस संदर्भ में विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके कारण पशु टीका कर्मी काफी परेशान हो रहे हैं। पशुपालकों द्वारा मांग की जा रही है की कान पकने के बाद इसका इलाज विभाग कराएं, जो हम लोगों से संभव नहीं है ।विभाग से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है ।प्रदर्शन में कमलेश कुमार,हेमंत कुमार,सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार ,निशांत कुमार ,सौरभ कुमार के अलावे दर्जनों पशु टीका कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी