18 पार्षदों ने नप अध्यक्ष के विरूद्ध सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का पत्र

अरवल सोमवार को नगर परिषद अरवल में सियासी घमासान मच गया। जब अरवल नगर परिषद के वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:17 AM (IST)
18 पार्षदों ने नप अध्यक्ष के विरूद्ध सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का पत्र
18 पार्षदों ने नप अध्यक्ष के विरूद्ध सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का पत्र

अरवल : सोमवार को नगर परिषद अरवल में सियासी घमासान मच गया। जब अरवल नगर परिषद के वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। यह अविश्वास प्रस्ताव कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। नगर परिषद में कुल 25 वार्ड है जिसमें से 18 वार्ड पार्षदों ने इस बैठक में भाग लिया और सात अनुपस्थित रहे हैं ।जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही और यह आरोप वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि अध्यक्ष के द्वारा कभी बैठक नहीं किया जाता और जितने भी नगर परिषद क्षेत्र में काम करने को लेकर फंड आता है। उसमें से बहुत ही कम फंड क्षेत्रों में दिया जाता है और ज्यादातर अपने गांव और वार्ड में लेकर चले जाते हैं और लगातार कई दिनों से अनुपस्थित भी हैं। अविश्वास प्रस्ताव के दिन भी अनुपस्थित हैं तथा कभी भी ढंग से उनकी अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्रों में काम नहीं किया गया जिससे लोगों में काफी नाराजगी है नगर परिषद अध्यक्ष ने कोई रूचि नहीं ले रहे हैं इसलिए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें 18 के 18 वार्ड पार्षद सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहे और अविश्वास प्रस्ताव पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप दिया गया आगे निर्वाचन आयोग इसका फैसला करेगी।

chat bot
आपका साथी