वर्चुअल रैली को सफल बनाने का निर्णय
वर्चुअल रैली को सफल बनाने का निर्णय
अरवल जदयू के संगठन प्रभारी जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।
Publish Date:Sun, 06 Sep 2020 11:36 PM (IST) Author: Jagran
अरवल :जदयू के संगठन प्रभारी जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इसे लेकर उन्होंने जिलाध्यक्ष मंजु वर्मा के साथ कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस सम्मेलन में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मोबाईल के माध्यम से बूथ तथा पंचायत अध्यक्षों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम की तैयारी की पूरी स्थिति की जानकारी हासिल करते रहना है। सभी बूथों पर आवश्यक शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए वर्चुअल रैली में शामिल होने की तैयारी कार्यकर्ता कर रखे हैं।