पोस्टल बैलेट के लिए करें पूरी तैयारी : डीएम

अरवल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:15 AM (IST)
पोस्टल बैलेट के लिए करें पूरी तैयारी : डीएम
पोस्टल बैलेट के लिए करें पूरी तैयारी : डीएम

अरवल : विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में कम से कम 15 फीसद अधिक मतदान सुनिश्चित करना है। निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। तय पर चुनाव कराने के लिए पोस्टल बैलेट की तैयारी समय रहते पूरी करना होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने शनिवार को जिला निर्वाचन कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही।

उन्होंने इवीएम कोषांग के कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि सभी कोषांग तय समय के अनुसार तैयारी करें। प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों तैयारी का निर्देश दिया। वाहन कोषांग को निर्देश दिया कि जरूरत का आंकलन कर सभी परिवहन संघों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिग्रहण की कार्रवाई का निर्देश दिया। सामग्री कोषांग के समीक्षा के तहत निविदा के कार्य का शीघ्र फाइनल कर सामग्री की सूची बनाकर भंडारण करने को कहा गया। डीएम ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना है। पोस्टल बैलेट की तैयारी के लिए अभी से लग जाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 29 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न करा देना है। इसलिए सभी कार्य ससमय संपन्न कराना है। बैठक में एडीएम ज्योति कुमार, डीडीसी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी