मानसिक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा

अरवल स्थानीय शिवदेनी साव महाविद्यालय में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के काउंटर कोविड-19 परामर्श प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित वेबिनार में मानसिक स्वास्थ्य और सेहत की सुरक्षा विषय पर लोगों ने विचार व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:30 PM (IST)
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा

अरवल : स्थानीय शिवदेनी साव महाविद्यालय में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के काउंटर कोविड-19 परामर्श प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित वेबिनार में मानसिक स्वास्थ्य और सेहत की सुरक्षा विषय पर लोगों ने विचार व्यक्त किया। कुलपति प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद के पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका में डॉ. एलएन सिंह, डीन डॉ मीनाक्षी तथा सहायक प्राचार्य आदि लोगों ने इस व्याख्यानमाला को संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों, कर्मियाों एवं छात्र-छात्राओं के अनेक प्रश्नों का जवाब दिया गया। इस महामारी से लड़ने एवं इससे बचने के उपायों पर सार्थक चर्चा संपन्न हुई। इसमें मुख्य विषय मानसिक स्वास्थ्य एवं सेहत पर ही चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. दीपक कुमार ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिचर्चा में मो. परवेज अहमद, डॉ. रामउदय कुमार, डॉ. अनिल कुमार, सुधीर रंजन, मो. महफूज अशरफ, अजय कुमार, संजय कुमार, विनीत कुमार, डॉ. राजीव कुमार तथा राहुल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी