मास्क के उपयोग को ले चलाएं सघन जांच अभियान

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के पांच जिले में संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। यहां भी हमलोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक इसे लेकर जागरूकता अभियान का संचालन करें ताकि सभी लोग मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:15 AM (IST)
मास्क के उपयोग को ले चलाएं सघन जांच अभियान
मास्क के उपयोग को ले चलाएं सघन जांच अभियान

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के पांच जिले में संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। यहां भी हमलोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक इसे लेकर जागरूकता अभियान का संचालन करें ताकि सभी लोग मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी तीन घंटे शाम तथा उतने ही अवधि तक सुबह में इस बात का निगरानी करें कि बिना मास्क के उपयोग किए कोई व्यक्ति आ जा तो नहीं रहा है। यदि बिना मास्क प्रयोग किए कोई मिलता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों का अच्छी तरह से निरीक्षण किया जाए ताकि यह पता चल सके कि वे लोग कैसे संक्रमित हुए। संक्रमण के बाद किन किन लोगों से मिलना जुलना हुआ। पूरी जानकारी उपलब्ध होने के बाद इसके रोकथाम की दिशा में सार्थक कदम उठाना संभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि करपी प्रखंड में अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बैठक में डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को कम से कम चार मास्क उपलब्ध कराएं। सभी लोग एक मीटर की दूरी बनाकर कार्य करें। बाजारों में सभी बिक्रेताओं पर विशेष नजर रखें। संक्रमितों का चेन बन रहा है उसे तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी