नवजात को खुराक पिला डीएम ने की अभियान की शुरुआत

अरवल। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में डीएम रवि शंकर चौधरी ने नवजा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:11 AM (IST)
नवजात को खुराक पिला डीएम ने की अभियान की शुरुआत
नवजात को खुराक पिला डीएम ने की अभियान की शुरुआत

अरवल। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में डीएम रवि शंकर चौधरी ने नवजात शिशु को पोलियो का खुराक पिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोलियो का खुराक पीने से एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सक को अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिग करते रहना चाहिए। जो कर्मी इस कार्य में कोताही बरते उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्याभूषण ने बताया कि जिले में एक लाख 21448 घर के 121 748 बच्चा को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए घर-घर टीम 255 ट्रांजिट टीम 37 मोबिलाइजर टीम सात वन मैन टीम साथ सुपरवाइजर 89 को लगाया गया है। जबकि सुविधा को लेकर पांच डिपो एवं 21 सब डिपो बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी