पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त हो मतदान करने का दिया संदेश

भयमुक्त वातावरण मे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को महेंदिया के थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं कलेर के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:15 AM (IST)
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त हो मतदान करने का दिया संदेश
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त हो मतदान करने का दिया संदेश

अरवल । भयमुक्त वातावरण मे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को महेंदिया के थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं कलेर के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान इलाके के कई गांवों में कांड के नामित अभियुक्तों एवं शराब के संभावित कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई। इसके अलावा बेलसार, कलेर, चंदा, मैनपुरा, बेलांव सहित कई अन्य गांवों में जाकर मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि इलाके में ऐसे मतदाता जो किसी के भय और दबाव में आकर मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं। वैसे लोग बिना किसी के दबाव के मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। भयमुक्त वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह ²ढ़ संकल्पित है और पुलिस का यह अभियान चुनाव तक अनवरत जारी रहेगा। थानाध्यक्ष की मानें तो पिछले चुनावों में अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी

chat bot
आपका साथी