प्राण प्रतिष्ठा को ले श्रद्धालुओं ने निकाली झांकी

अरवल प्रखंड क्षेत्र के अलवालचक गांव में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा पिड के साथ न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:08 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा को ले श्रद्धालुओं ने निकाली झांकी
प्राण प्रतिष्ठा को ले श्रद्धालुओं ने निकाली झांकी

अरवल

प्रखंड क्षेत्र के अलवालचक गांव में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा पिड के साथ नगर भ्रमण कराया गया। बैंड बाजे एवं विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले श्रद्धालु जय माता दी हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे । कोरोना को लेकर कम संख्या में महिला, पुरुष तथा बच्चों को देखा गया। नगर भ्रमण में देवी देवताओं की झांकी राम लक्ष्मण शंकर भगवान नारद जी हनुमान जी मनमोहक झांकी जबरदस्त आकर्षण का केंद्र बना रहा। झांकी गांव में प्रवेश करते ही घर से महिलाएं बच्चे बूढ़े भगवान शंकर राम लक्ष्मण हनुमान जी के रूप को देखकर आनंदित हो रहे थे। झांकी का नेतृत्व समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित कर रहे थे। भ्रमण टोली यज्ञ मंडप से गांव के प्रत्येक दरवाजे पर पहुंची। इस बीच जय श्री राम जय बजरंगबली जय माता दी हर हर महादेव की गगनभेदी धार्मिक नारों से वातावरण गूंजता रहा। श्री श्री 108 श्री उमेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में उदयाचार्य किशोराचार्य राजीव आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नगर भ्रमण कराया गया । इस मौके पर स्वामी उमेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि के लिए नगर भ्रमण का विशेष महत्व है। यज्ञ में महाप्रसाद पाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यज्ञ के संचालक समिति के अध्यक्ष राम अनुज कुमार, सचिव राजकिशोर कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, सुवर्धन सिंह, रामबाबू यादव के अलावा अन्य ग्रामीण श्रद्धालु शामिल थे।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजनसंवाद सहयोगी मखदुमपुर, जहानाबाद

प्रखंड क्षेत्र के भाने विगहा में सीपीआई चंद्रमणि प्रसाद की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित सचिव अम्बिका प्रसाद, राम प्रसाद पासवान,चंद्र शेखर भगत ने पुष्पांजलि अर्पित की। नेताओं ने कहा कि वे गरीबों और दलितों खेतिहर मजदूरों महिलाओं के लिए संघर्ष करते रहे हैं। इसी संकल्प के साथ अधूरे सपनों को साकार करने की अपील करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

chat bot
आपका साथी