पैक्स चुनाव में शांति भंग किया तो जाएंगे जेल

अरवल । पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 11:30 PM (IST)
पैक्स चुनाव में शांति भंग किया तो जाएंगे जेल
पैक्स चुनाव में शांति भंग किया तो जाएंगे जेल

अरवल । पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में जिले में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के निर्देश का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग, थर्मल स्क्रीनिग किया जाएगा। उसके बाद ही वोटिग कराया जाएगा। मतदान के दौरान आवश्यक शारीरिक दूरी का भी अनुपालन कराया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। मतदान केंद्र पर महिला मतदाता एवं पुरुष मतदाता के लिए अलग-अलग कतार लगाए जाएंगे ताकि मतदान करने में किसी भी प्रकार कोई समस्या मतदाताओं को नहीं हो। जिले में आठ पैक्स में चुनाव होने हैं।नामांकन एवं स्करुटनी की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। उन्होने कहा कि पैक्स चुनाव के दौरान सभी तरह के व्यवस्था मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए किया जाएगा। मतदान के बाद छह बजे से मतगणना कराया जाएगा और रात्रि में ही यह कार्य समाप्त कर लिया जायगा। विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा । जिले में तीन पैक्स के मतदान केंद्र को संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। 125 लोगों पर107 की भी कार्रवाई की गई है।एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, मानवेंद्र कुमार ,शंभू पासवान सहित सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी