बहन डोली से पहले भाई की उठी अर्थी

निवासी अनुज की बहन की डोली बुधवार को निकलने वाली थी। आंगन में मंडप सज चुका था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:22 PM (IST)
बहन डोली से पहले भाई की उठी अर्थी
बहन डोली से पहले भाई की उठी अर्थी

अरवल : स्थानीय जयपुर गांव निवासी अनुज की बहन की डोली बुधवार को निकलने वाली थी। आंगन में मंडप सज चुका था। बरात के स्वागत के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी। महिलाएं मंगल गीत गाकर रस्म पूरी कर रही थी। अचानक घर में खबर आई कि भाई अनुज को गैस वितरण करने वाली गाड़ी ने रौंद दिया जिससे मौके पर मौत हो गई। मंगल गीत क्षण भर में क्रंदन के शोर में गुम गया।

इंडियन गैस वितरक गाड़ी ने जयपुर गांव के युवक को कुचल दिया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक जयपुर निवासी अनुज कुमार बताया जाता है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मेहंदिया भाया उसरी हसपुरा रोड को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। बताया जाता है कि कमता गांव में संचालित इंडेन गैस वितरण पिकअप भान जा रहा था। उसने उस युवक को कुचल डाला। मौके पर उपस्थित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनलोगों का कहना था कि इस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन बेलगाम तरीके से किया जा रहा है। लेकिन पुलिस के लोगों का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। पुलिस की लापरवाही के कारण प्रतिदिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। सड़क जाम कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि इस प्रकार की घटना की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के लोगों को लेनी चाहिए। घटनास्थल पर मृतक के रिश्तेदार कुंदन पाठक ने बताया कि आज ही अनुज कुमार के बहन की बरात आने वाली थी। वह खुशी गम में बदल गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है एवं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंचे मेहंदिया थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। हालांकि उनके पहुंचने पर सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पर भी अपनी गुस्सा दिखा रहे थे। सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक वाहनों का परिचालन नहीं हो सका। इसके कारण शादी-विवाह के मौके पर आने जाने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि अनुज के बहन की शादी के लिए मंगलवार को ही बारात आनी थी। वह शादी की तैयारी में लगा हुआ था। इसी तैयारी के सिलसिले में सड़क पर गया था कि वाहन ने उसे कुचल डाला।

chat bot
आपका साथी