सड़क दुर्घटना में मारे गए हवलदार को श्रद्धांजलि

अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निर्देश पर बुधवार को स्थानीय बाजार में जिला प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे दुकानदारों व ग्रामीणों को चालान काट कर उन्हें मास्क उपलब्ध कराया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:13 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में मारे गए हवलदार को श्रद्धांजलि
सड़क दुर्घटना में मारे गए हवलदार को श्रद्धांजलि

अरवल : परासी थाने में पदस्थापित हवलदार रामाधार राम की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण बुधवार को पुलिस लाइन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि मृतक हवलदार परासी थाने में पदस्थापित थे। वे छुट्टी लेकर मोतीहारी के महेशी गांव गए हुए थे। मंगलवार को वे गांव से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पकड़ने के लिए परासी थाना जा रहे थे। वे ज्योंहि नौवतपुर गांव के समीप पहुंचे कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। परिणामस्वरूप वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पटना के हिमालया अस्पताल में दाखिल कराया। लोकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी बीच उनके परिजन भी पटना पहुंच गए थे। बुधवार को पुलिस लाइन में उनके सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। मौके पर एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि भूषण समेत तकरीबन सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी