ट्रक ने वृद्ध को कुचला, सड़क जाम

अरवल पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर अवस्थित अमीर बिगहा तथा बेलसार के बीच लाइन होटल के समीप बुधवार को एक ट्रक ने वृद्ध को इस प्रकार कुचल डाला कि उसका शव भी क्षत विक्षत हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:24 PM (IST)
ट्रक ने वृद्ध को कुचला, सड़क जाम
ट्रक ने वृद्ध को कुचला, सड़क जाम

अरवल : पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर अवस्थित अमीर बिगहा तथा बेलसार के बीच लाइन होटल के समीप बुधवार को एक ट्रक ने वृद्ध को इस प्रकार कुचल डाला कि उसका शव भी क्षत विक्षत हो गया। संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। वे लोग इतने आक्रोशित हो उठे कि उस मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी ठप कर दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने इसके अलावा नहर के रास्तों को भी बंद कर दिया। सड़क जाम के कारण इस व्यस्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। हालांकि चालक ट्रक के साथ फरार होने की कोशिश करने लगा कि महेंदिया के थानाध्यक्ष ने पीछा कर ट्रक को जब्त किए जाने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के मनोज यादव के रूप में की गई है। इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी आलोक कुमार तथा सबइंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग भी वहां पहुंचे। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि अक्सर यहां दुर्घटना होती है लेकिन इसे रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जाता है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बूझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद वे लोग सड़क जाम को समाप्त किए परिणामस्वरूप इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक औरंगाबाद की ओर से पटना जा रहा था।सड़क पार किए जाने के दौरान उसने वृद्ध को कुचल दिया जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम अरवल सदर अस्पताल में कराया गया।

chat bot
आपका साथी