कोरोना चेन को तोड़नी जरूरी, बाहरी लोगों पर रखे विशेष ध्यान : डीएम

अरवल जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने वंशी प्रखंड के अनुआं तथा करपी प्रखंड के झुनाठी गांव के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:27 PM (IST)
कोरोना चेन को तोड़नी जरूरी, बाहरी लोगों पर रखे विशेष ध्यान : डीएम
कोरोना चेन को तोड़नी जरूरी, बाहरी लोगों पर रखे विशेष ध्यान : डीएम

अरवल

जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने वंशी प्रखंड के अनुआं तथा करपी प्रखंड के झुनाठी गांव के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया। दोनों ही गांव में काफी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं । अनुआ में बीडीओ बृजेश कुमार दीपक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन करने तथा लोगों को जांच एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी करपी प्रखंड के झुनाठी गांव के कंटेन्मेंट क्षेत्र में पहुंची। डीएम ने ताजा हालात का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना के हर एक बिदु पर जानकारी प्राप्त की। वहीं कुछ संक्रमितों के परिवारों से शारीरिक दूरी बनाकर हाल चाल भी जाना। शनिवार को जांच के दौरान झुनाठी गांव में एक साथ 28 लोग पॉजिटीव पाए गए थे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक घरों में जाकर कोरोना की जांच करने तथा थर्मल स्क्रीनिग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी निगाह रखने का निर्देश देते हुए बीडीओ को बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में कोरोना के चेन को तोड़ना है तथा अधिक लोग संक्रमित नहीं हो इस पर विशेष नजर रखनी है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार,सिविल सर्जन अरविद कुमार,डीआईओ विद्याभूषण कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार,केयर इंडिया के जिला कॉर्डिनेटर मनीष शर्मा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा आशीष,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा भी उपस्थित थे। डीएम ने बीडीओ के साथ साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जागरूकता एवं बचाव के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार एवं जांच तथा टीकाकरण की गति को तेज करने का भी निर्देश दिया।।स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में एक टीम सुबह में ही गांव में उपस्थित होकर कंटेन्मेंट जोन के लोगो का स्क्रिनिग किया। स्वास्थ्य टीम द्वारा संक्रमितों से उनके स्वास्थ्य एवं परेशानियों की भी जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट मनोज कुमार,एएनएम पुष्पा कुमारी एवं कविता कुमारी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी