चार महिला चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग

जागरण संवाददाता,अरवल सिविल सर्जन डॉ राजकुमार शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरते जाने के आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 08:16 PM (IST)
चार महिला चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग
चार महिला चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग

जागरण संवाददाता,अरवल

सिविल सर्जन डॉ राजकुमार शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरते जाने के आरोप में चार महिला चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इसके साथ-साथ वेतन के भुगतान पर भी रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कार्य के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में डॉ रंजु, डॉ सरबत जहां, डॉ नुसरत यास्मीन और डॉ अर्चना ¨सह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि कई बार मौखिक रूप से चेतावनी के बाद भी चिकित्सकों की कार्य शैली में सुधार नहीं हो रही थी। इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक को भी पत्र प्रेषित कर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की अनुशंसा किए जाने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि 24 घंटे के भीतर रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी