18 को लारी आ सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश

अरवल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने गोपनीय शाखा में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
18 को लारी आ सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश
18 को लारी आ सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश

अरवल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने गोपनीय शाखा में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग को अहमदपुर हरना लारी में कृषि मेला लगाने की तैयारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी विभागों को उन्होंने मेले में अपना अपना स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने अपने स्तर से तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कह सभी विभाग अपने अपने प्रगति प्रतिवेदन को अद्यतन कर लें क्योंकि मुख्यमंत्री उस दिन कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र में खासकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर सकते हैं। बैठक के दौरान उन्होंने लारी में हेलीपैड के लिए स्थल का निरीक्षण कर आज ही देर शाम तक जानकारी देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, सिविल सर्जन अरविद कुमार सिंह ,डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक बाद जिलापदाधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री का संभावित यात्रा हो सकता है ।संभावना के आधार पर मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई है।

chat bot
आपका साथी