पॉलीथिन मुक्ति को ले निकली जागरूकता रैली

अरवल। पॉलीथीन हटाओ जीवन बचाओ नारे के साथ लोगों को जागरुक किए जाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यालय स्थित ज्योति नगर के लोगों ने रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:43 AM (IST)
पॉलीथिन मुक्ति को ले निकली जागरूकता रैली
पॉलीथिन मुक्ति को ले निकली जागरूकता रैली

अरवल। पॉलीथीन हटाओ जीवन बचाओ नारे के साथ लोगों को जागरुक किए जाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यालय स्थित ज्योति नगर के लोगों ने रैली निकाली। यह रैली थाना,उच्च विद्यालय तथा जगदेव चौक होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची। वहां प्लास्टिक से बने राक्षसरुपी पुतला का दहन किया गया। रैली में शामिल लोग पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में नारे लगा रहे थे। इसका नेतृत्व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुध्न पंडित ने किया। उन्होंने बताया कि पॉलीथीन के कचड़े का निस्तारण काफी कठिन होता है। इतना ही प्रदूषण में भी इसका अहम योगदान है। यह ऐसा पदार्थ है जो पांच हजार वर्ष तक भी नष्ट नहीं होता है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से एलर्जी, श्वास रोग तथा चर्म रोग होने की संभावना बनी रहती है। सरकार द्वारा पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने से जनता में काफी खुशी है। उन्होंने सभी लोगों से छोटे बड़े सामान की खरीददारी के लिए थैले ले जाने की अपील की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन ने कहा कि व्यवसायी पॉलीथीन में सामान नही दें। रैली में साधु जी, राजेंद्र साव, विकास कुमार, फिरोज अंसारी, इसलाम अंसारी, हाफिज शहाबुद्दीन, असलम मंसूरी एवं रामप्यारे दास आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी