शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 09:27 PM (IST)
शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

अरवल। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुई। इस परीक्षा में 20 हजार 74 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें लड़कियों की संख्या 6823 एवं लड़कों की संख्या 13251 थी। अरवल प्रखंड में आठ तथा कुर्था प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित करने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। विभिन्न पालियों में 22 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। अनियमितता के आरोप में दो वीडियोग्राफरों को भी गिरफ्तार किया गया। डीएम ने कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों,वीक्षकों तथा मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों द्वारा भी सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा को इसी प्रकार कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित किया जाएगा। इस परीक्षा में 23328 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए सात परीक्षा केंद्र अरवल में एवं कुर्था प्रखंड में तीन प्रखंड बनाए गए हैं। डीएम ने अभिभावकों से कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन में सहयोग की अपील की है।शुक्रवार को प्रथम पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें 1097 परीक्षार्थियों में से 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी