शत प्रतिशत हासिल करें दाखिल खारिज अभियान व भू लगान का लक्ष्य : मीणा

अरवल। जिले में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लिए जाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम रवि शंकर चौधरी ने सभी योजनाओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी का स्वीकृत पद 68 है लेकिन इसके विरुद्ध 12 ही कार्यरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 12:19 AM (IST)
शत प्रतिशत हासिल करें दाखिल खारिज अभियान व भू लगान का लक्ष्य : मीणा
शत प्रतिशत हासिल करें दाखिल खारिज अभियान व भू लगान का लक्ष्य : मीणा

अरवल। जिले में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लिए जाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम रवि शंकर चौधरी ने सभी योजनाओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी का स्वीकृत पद 68 है लेकिन इसके विरुद्ध 12 ही कार्यरत हैं। जबकि अमीन के पांच पद में एक ही कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य विभाग के कर्मी संख्या बल से भी उन्हें अवगत कराया। समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने दाखिल खारिज अभियान बसेरा भूमि देहानी भू लगान का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारी के रैंकिग के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि वंशी प्रखंड के अंचलाधिकारी का रैकिग 23 है। इस पर उन्होंने खुशी जताई एवं सभी अंचलाधिकारी को 100 से ऊपर रैकिग करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि सीएजी द्वारा 55 में 43 माह का निर्माण कर लिया गया है। उन्होंने सभी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत कोविड-19 वायरस की जांच करने का निर्देश दिया। कोविड-19 वायरस की जांच में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया। कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एडीएम ज्योति कुमार डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ दुर्गेश कुमार,सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी