लोडेड देशी कट्टे के साथ नशे में गिरफ्तार हुआ युवक

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की रात उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब लोक आस्था के महापर्व छठव्रत के अवसर पर खरना के दिन भी एक युवक शराब के नशे में बाजार में हंगामा कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:55 PM (IST)
लोडेड देशी कट्टे के साथ नशे में गिरफ्तार हुआ युवक
लोडेड देशी कट्टे के साथ नशे में गिरफ्तार हुआ युवक

अरवल । प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की रात उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब लोक आस्था के महापर्व छठव्रत के अवसर पर खरना के दिन भी एक युवक शराब के नशे में बाजार में हंगामा कर रहा था। गनिमत थी कि पुलिस खरना का प्रसाद करने जा रही थी और उसकी नजर उस पर पड़ी। हालांकि एक को तो पकड़ा गया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। अब पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है। जो उसे चकमा देकर भागा था। गिरफ्तार युवक पास के ही शिमुआरा निवासी सौरव कुमार बताया जाता है। उसके पास से दो ¨जदा कारतूस, एक मास्टर चाबी, दो मोबाइल फोन तथा मिर्ची का पाउडर भी बरामद किया गया है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह लूटपाट की घटना को अंजाम दिए जाने के उद्देश्य से ही मिर्ची का पाउडर लिए हुए था। थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बताया कि वे पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार तथा एसआई विकास कुमार के साथ खरना का प्रसाद खाने जा रहे थे। इसी बीच बाजार में वह शराब के नशे में धूत होकर हंगामा कर रहा था। राहगीरों से भी उलझ जा रहा था साथ ही लोगों को भयाक्रांत करने के उद्देश्य से पिस्तौल भी लहरा रहा था। लोग उसे डरे सहमे हुए थे। उन्होंने बताया कि उसकी इस गलत हरकत के कारण वहां भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को ही देखकर पुलिस वहां रुकी। हालांकि पुलिस की गाड़ी रुकते ही एक युवक तो भाग निकला जबकि सौरव को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस सतर्कता नहीं बरतती तो वह भी भाग जाता। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपराधी छवि का है।

chat bot
आपका साथी