सफाई में खर्च होते हैं महीने में 25 लाख, फिर भी मिल रही लोगों की शिकायत

अरवल। सफाई में महीने में 25 लाख रुपये खर्च किया जाता है फिर भी लोगों की शिकायतें लगात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:09 PM (IST)
सफाई में खर्च होते हैं महीने में 25 लाख, फिर भी मिल रही लोगों की शिकायत
सफाई में खर्च होते हैं महीने में 25 लाख, फिर भी मिल रही लोगों की शिकायत

अरवल।

सफाई में महीने में 25 लाख रुपये खर्च किया जाता है, फिर भी लोगों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। आगे से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह बातें नगर परिषद अध्यक्ष रमाकांत कुमार उर्फ टूना ने मंगलवार को सफाई संवेदक अमीन और विकास मित्रों के साथ आयोजित बैठक में कहीं। बैठक में उपस्थित लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सुझाव भी दिए। उन्होंने नगर परिषद के सभी वार्डो में सफाई नियमित रूप से करने के साथ ही सफाई कार्य के बेहतर संचालन के लिए एक-एक मुंशी को तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 110 और 139 पर जगह जगह पर लगे कचरे की ढेर को तीन दिन के अंदर उठाव करने को कहा। सफाई कर्मियों को 15 और 30 तारीख को सफाई का उपकरण उपलब्ध कराने के साथ प्रत्येक माह के तीन तारीख तक वेतन का भुगतान उनके खाते में डालने को कहा। साथ ही पीएफ की कटौती करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अमीनों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में कचरा के भंडारण के लिए जगह को चिह्नित कर प्रतिवेदन सौंपे ताकि कचरे के भंडारण की उचित व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा जिन मकानों का अभी तक होल्डिग टैक्स नहीं जमा किया जा रहा है वैसे मकानों को चिह्नित कर उसकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं। इसके लिए सभी अमीन को अपने अपने कार्य क्षेत्र में प्रत्येक दिन नापी करने को कहा ताकि उसके अनुसार होल्डिग टैक्स वसूली की जा सके। प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में बैठे लोगों की सूची तैयार करें जिसके पास मकान के लिए भी भूमि उपलब्ध नहीं है उसके अलावा अब तक जिन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हुआ है उनकी भी सूची तैयार कर लें। इसके साथ ही निशक्त लोगों का सर्वे करें तथा जिन्हें अब तक ट्राई साइकिल उपलब्ध नहीं हुआ है उनकी सूची तैयार करें। जिन व्यक्ति को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है उसी तरह से लोग जिन का मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र बैंक का खाता तक नहीं खुला है ,आधार कार्ड नहीं बना है वैसे लोगों को बैंक में खाता खुलवाने के लिए तथा आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। सभी विकास मित्रों को अपने अपने क्षेत्र के वार्ड में एक हफ्ता के अंदर इस कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी