स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोग नहीं होंगे शामिल

अररिया। इस बार भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में भीड़ जमा नहीं होगी। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:49 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोग नहीं होंगे शामिल
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोग नहीं होंगे शामिल

अररिया। इस बार भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में भीड़ जमा नहीं होगी। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि 15 अगस्त से पहले पूरे शहर की साफ सफाई करवा लेंगे। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। सुबह नौ बजे नेता जी सुभाष स्टेडियम में प्रभारी मंत्री द्वारा झंड फहराया जाएगा। इसके बाद चिन्हित महादलित टोलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए माइकिग से प्रचार प्रसार कराएंगे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

डीएम ने कहा कि इस बार भी सुभाष स्टेडियम में लोगों की भीड़ नही जुटेगी और न ही झांकी का आयोजन किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराना है। बच्चों द्वारा एनसीसी एवं स्काट का परेड नहीं कराया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम होगा लाइव टेलिकास्ट डीएम ने कहा कि

कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम आम लोग सीधे कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। समारोह में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर डीडीसी मनोज कुमार, सीएस एमपी गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी