भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संसू रेणुग्राम (अररिया ) होली से पूर्व सिमराहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:40 AM (IST)
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संसू, रेणुग्राम (अररिया ):

होली से पूर्व सिमराहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि के बाद एनएच 57 पर सिमराहा कॉलोनी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मछली से लदी मिनी ट्रक (बीआर -37 जी 0033) टाटा 709 में रखी भारी मात्रा में कार्टून में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद शराब लाखों के मूल्य की बताई जाती है़। सभी शराब हरियाणा मेड है। बरामद अंग्रेजी शराब कुल 1890 लीटर है। सभी शराब 375 एमएल की बोतल में पैक है़। बरामद शराब दो ब्रांड के है़ जिनमें इम्पेरियल ब्लू तथा मेक्डोवेल शामिल है।इस सबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि सूचना मिली की शराब की खेप फोरलेन हो कर अररिया की ओर से फारबिसगंज की तरफ जा रही है़। सूचना पर गश्ती में जुटे पदाधिकारी व अन्य पुलिस बल द्वारा गाड़ी का पीछा किया गाया इस दौरान वाहन चालक द्वारा गाड़ी को रेणु गेट सिमराहा कॉलोनी के समीप छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी के जांच के क्रम में ऊपर मछली व नीचे शराब भरी थी। जिसे गाड़ी सहित जब्त कर थाने लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिसमें इम्पेरीयल ब्लू नामक शराब 110 कार्टून तथा मेकडोवेल 100 कार्टून है़। इधर शराब बरामदगी की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी थाना पहुंच कर शराब के मामले में जांच की तथा कहा कि शराब हरियाणा की बनी है़।शराब की खेप बंगाल से होकर आ रही है़। उन्होनें कहा कि मालिक सहित बरामद शराब के विषय में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है। दोषी बच नही पायेगा। जगह जगह पर लगे सीसी टीवी को खंगाला जा रहा है। इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई गोपाल जी सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे। ----------------------------------------संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):

फुलकाहा पुलिस ने शुक्रवार की शाम फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 में नीरज कुमार दास के घर छापेमारी कर 30 बोतल नेपाली उमंगा नामक शराब बरामद किया है। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीरज कुमार दास शराब नेपाल से लाकर भारतीय क्षेत्र में खफाया करता है। इसी के आधार पर छापेमारी की गई है। हालांकि छापेमारी के दौरान घर छोड़ कर सभी फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने कहा पिता-पुत्र पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी का मास्टरमाइंड नीरज कुमार दास शराब तस्करी का आरोपी है जो कई माह से फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी