आवश्यक: आजाद नगर वार्ड 19 में नाला जाम के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी

संसू अररिया नगर परिषद का वार्ड नंबर 19 पूरी तरह मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है।जहां के विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 09:34 PM (IST)
आवश्यक: आजाद नगर वार्ड 19 में नाला जाम के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी
आवश्यक: आजाद नगर वार्ड 19 में नाला जाम के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी

संसू, अररिया: नगर परिषद का वार्ड नंबर 19 पूरी तरह मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है।जहां के विभिन्न प्रकार की समस्याओं से परेशान है। जनता की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। मुहल्ला के लोग नारकीय जिदगी जीने को मजबूर है।वार्ड नंबर 19 में एक भी नाला ऐसा नही है जिससे मुहल्ला की जल निकासी होती हो।सबसे बुरा हाल खालिद बाबू के घर के बगल से आरजू के घर होते हुए कमर मासूम के घर से फिरोज के घर तक जाने वाली गली है।इस गली जो नाला बनाया गया उससे जल निकासी होता ही नही जिस कारण नाला का पानी लोगों के घर में घुसा हुआ। गंदा पानी और उसके शरण की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया।कई जगह पर नाले का ढक्कन भी वर्षों से टूटा हुआ है ।लेकिन कोई काम नही हो रहा है।मुहल्ला वालों ने अपनी समस्या को लेकर बार बार वार्ड पार्षद लवली नवाब से इसकी शिकायत की। लेकिन उस शिकायत के बाद भी वार्ड पार्षद के द्वारा भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका।ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि वार्ड की जनता अपनी समस्या को लेकर कहां जाए ।इस संबंध में वार्ड पार्षद ने कहा कि मैंने अपने वार्ड की इस गंभीर समस्या को लेकर बार बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद को भी लिखित रूप से शिकायत की ।लेकिन उनलोगों ने भी इस समस्या पर ध्यान नही दिया। वार्ड पार्षद नवाब ने मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मेरे वार्ड के साथ कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद द्वारा शुरू से ही भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा मैं परेशान हो गई हूं लेकिन जब पदाधिकारी मेरी नही सुनते हैं तो जनता की तो बात ही नही रही ।लवली नवाब ने वार्ड के लोगो के साथ इस गंभीर समस्या की शिकायत अररिया विधायक आबिदुर रहमान से की तो उन्होंने विधान सभा में इस समस्या को उठाया भी लेकिन इसके बावजूद कोई असर नही हुआ।इसके बाद वार्ड पार्षद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया है ।इस समस्या का समाधान जल्द नही किया गया तो रमजान में लोगों को नमाज पढ़ने जाने में भारी परेशानी होगी ।मुहल्ला वासियों ने सख्त लहजे में कहा कि पदाधिकारी अपने हिटलर शाही रवैये से बाज नही आए और समस्या का समाधान नही किया तो मजबूर होकर लोग सड़कों पर मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला जलाने को विवश हो जाएंगे ।लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस वार्ड 19 के साथ इतना भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी