सुशील ¨सह निर्विरोध चुने गए कुर्साकांटा के प्रखंड प्रमुख

अररिया। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभाभवन में प्रखंड प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:15 AM (IST)
सुशील ¨सह निर्विरोध चुने गए कुर्साकांटा के प्रखंड प्रमुख
सुशील ¨सह निर्विरोध चुने गए कुर्साकांटा के प्रखंड प्रमुख

अररिया। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभाभवन में प्रखंड प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस चुनाव में समिति सदस्य सुशील ¨सह कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। सदर एसडीओ सह दंडाधिकारी प्रशांत कुमार, एडीएम सह प्रेक्षक अमोद कुमार शरण ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशा कुमारी ,बीडीओ मधु कुमारी की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई । प्रखण्ड के कुल 18 समिति सदस्यों में 16 सदस्य उपस्थित हुए । नामांकन दाखिल की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो एकमात्र सुशील ¨सह ने ही पर्चा दाखिल किया। निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सुशील ¨सह को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख घोषित कर दिया । पूर्व प्रमुख हिदायतून निशां, एवं पंसस चन्दन ¨सह चुनाव में भाग नहीं लिये । नवनिर्वाचित प्रमुख को एसडीओ प्रशांत कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। प्रखंड कार्यालय जाने वाले सभी रास्तों में बैरिके¨डग लगाई गई थी । मतदान कक्ष में समिति सदस्यों के अलावा किसी को प्रवेश पर रोक था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान डीएसपी केडी ¨सह,अंचलाधिकारी विजय सिन्हा संभाल रहे थे। मौके पर कुर्साकांटा, कुआड़ी एवं सोनामनी पुलिस मौजूद थी। चुनाव संपन्न होते हीं प्रमुख के समर्थकों ने फुल मालाओं से उनका स्वागत किया। समर्थकों ने रंग ,अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। जीत की खुशी व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित प्रमुख सुशील ¨सह ने कहा कि जनता की समस्याओं का पूर्ण पारदर्शिता से दूर करना तथा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस जीत का श्रेय उन्होंने सभी समिति सदस्यों और समर्थकों को दिया । गौरतलब है कि वर्ष 2006 में भी वे प्रमुख के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे ।

chat bot
आपका साथी