ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ा

अररिया। नरपतगंज प्रखंड की रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 14 में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ते हुए नरपतगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST)
ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ा
ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ा

ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ा

अररिया। नरपतगंज प्रखंड की रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 14 में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ते हुए नरपतगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद से हीं नरपतगंज पुलिस मामले में कई बिदुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना की जानकारी मिलते हीं फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने नरपतगंज थाना पहुंचकर जानकारी ली इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए कई बिदुओं पर जानकारी ली गई। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह पंचायत के कन्हैली गांव निवासी विकास यादव पिता तेजनारायण यादव जो शनिवार को रामघाट कोशिकापुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 पाट व मूंग के खेत में हथियार के साथ था कि बगल में हीं स्थित बिल्लू यादव मूंग तोड़ रहा था युवक को देखा तो पूछताछ के क्रम में भागने लगा। जिसके बाद लोगों ने पीछा कर उसे कट्टा व दो कारतूस के साथ पकड़ लिया। इसके बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी को जानकारी देते हुए उनके हवाले कर दिया। जबकि ग्रामीण द्वारा पकडा गया युवक गांव के हीं सियाराम यादव का दामाद बताए जा रहा हैं। बताते चलें कि 15 दिन पूर्व सियाराम यादव का पुत्र सुमन यादव के द्वारा प्रेम प्रसंग के बाद शादी मामले को लेकर सियाराम यादव व ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था जिसमें ग्रामीणों ने नरपतगंज पुलिस को सुमन यादव के द्वारा दो बच्चे की मां को गायब कर हत्या की शंका जाहिर किया था तो सुमन यादव लड़की के साथ नरपतगंज थाना पहुंचकर प्रेम प्रसंग में रहने की बात करते हुए ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया। जिसके बाद से हीं ग्रामीण सहित दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मामले को लेकर थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ कर सुपुर्द किया गया। इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ के अलावा कई बिदुओं पर जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है और प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद में भी काफी तनाव चल रहा है। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। माहौल शांतिपूर्ण बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी