लोस चुनाव को लेकर 126 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया। सोमवार को स्थानीय प्लस टू ली अकादमी परिसर में नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:17 AM (IST)
लोस चुनाव को लेकर 126 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
लोस चुनाव को लेकर 126 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया। सोमवार को स्थानीय प्लस टू ली अकादमी परिसर में नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर 126 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत की 126 महिलाएं शामिल थी। प्रशिक्षण ले रही सभी महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में मॉडल सखी बूथ पर पीठासीन कर्मी द्वितीय व तृतीय के रूप में कार्य करेगी। मौके पर नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला प्रशिक्षण कोषांग कर्मी हरिहर नाथ मंडल, मो. जफर आलम, मास्टर ट्रेनर फिरोज आलम, संजय सिंह, अजय कुमार, निरंजन कुमार, महिला ट्रेनर कल्याणी कुमारी, सोनी कुमारी, शारदा झा, आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने, इवीएम को चलाने, कागजी कामकाज, मतदाताओं को मतदान से पूर्व स्याही लगाने, पहचान पत्र मिलान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी