लावारिश हालत में ट्रैक्टर बरामद

फोटो नंबर 18 एआरआर 12 संसू भरगामा (अररिया) भरगामा प्रखंड स्थित अररिया सुपौल एनएच खजूर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:59 PM (IST)
लावारिश हालत में ट्रैक्टर बरामद
लावारिश हालत में ट्रैक्टर बरामद

फोटो नंबर 18 एआरआर 12

संसू, भरगामा (अररिया): भरगामा प्रखंड स्थित अररिया सुपौल एनएच खजूरी बाजार से पश्चिम पोखर के समीप भरगामा पुलिस ने लावारिश अवस्था में लाल रंग के बिना नंबर प्लेट महिन्द्रा ट्रेक्टर के इंजन को बरामद किया गया है। जिसका इंजन नया है। लंबे समय बीत जाने के बाद भी गाड़ी मालिक का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है खजुरी पंचायत विभिन्न सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियाँ जिले के सीमा पर स्थित है। सीमावर्ती होने के कारण विभिन्न जिले से चोरौ द्वारा चोरी की गई सामान खजुरी बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही है।

जानकारी अनुसार खजुरी बाजार से कुछ ही दूरी पर एनएच से सटे पोखर के समीप ट्रैक्टर का इंजन चोरी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है खजुरी बाजार के विभिन्न कबाड़ी दुकान में चोरी का ट्रैक्टर, ट्रक, बिजली का तार आदि बराबर देखा गया है। सोमवार कि देर संध्या पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लावारिश हालात में ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। ट्रैक्टर बरामदगी को लेकर खजूरी बाजार स्थित कबाड़ी के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार खजूरी में कबाड़ वालों द्वारा चोरी के ट्रैक्टर को काटे जाने कि भी चर्चा कर रहे है।लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि चोरों द्वारा चोरी के ट्रैक्टर के इंजन को कबाड़ में बेचे जाने हेतु उक्त स्थल पर रखा गया होगा।देर रात्रि चोर कबाड़ वाले को बेच देते। बताया जा रहा है चोरी का क ई ट्रैक्टर खजुरी पंचायत के विभिन्न जगहों पर छुपाकर रखा है। खजूरी बाजार में कबाड़ का चोरी का विभिन्न सामान का गोरख धंधा धरल्ले से चल रहा है।वही खजूरी अररिया एवं सुपौल का सीमावर्ती बाजार है।कबाड़ वालों द्वारा नए पुराने गाड़ी को भी चोरी छिपे काटे जाने कि भी बात बताई जा रही है। भरगामा थानाध्यक्ष उमेश कुमार बताते है कि लावारिश ट्रैक्टर के इंजन के मालिक कि खोज कि जा रही है। मामले की गहन तहकीकात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी